Jio Platforms Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई के मुनाफे में 47.5% का उछाल

Jio Platforms Q4 Results रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई Jio Platforms का शुद्ध मुनाफा इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 47.5 फीसद के उछाल के साथ 3508 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 08:21 AM (IST)
Jio Platforms Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई के मुनाफे में 47.5% का उछाल
मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 19 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 18,278 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई Jio Platforms का शुद्ध मुनाफा इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 47.5 फीसद के उछाल के साथ 3,508 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 19 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 18,278 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने जानकारी दी है कि 31 मार्च, 2021 तक Jio Platforms के ग्राहकों का संख्या 42.62 करोड़ रही। आलोच्य तिमाही के दौरान Jio का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 138.2 रुपये पर रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का ARPU 151 रुपये पर रहा था।  

(यह भी पढ़ेंः RIL Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में दोगुना से ज्यादा मुनाफा, कंपनी की आमदनी भी काफी बढ़ी) 

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में ARPU तिमाही आधार पर कमी के साथ 138.2 रुपये पर रहा। बयान में कहा गया है कि कंपनी के इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (IUC) के एक जनवरी, 2021 से खत्म होने और तिमाही में कम दिन होने से ARPU में कमी आई है।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा है, ''Jio के पास 42.6 करोड़ का काफी इंगेज्ड कस्टमर बेस है और कंपनी देशभर में ना सिर्फ हमारे मौजूदा ग्राहकों बल्कि सभी व्यक्तियों, परिवारों और इंटरप्राइजेज के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है।''

अंबानी ने कहा है कि कोविड से देश के समक्ष नई चुनौतियां पैदा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि Jio की ऑन-द-ग्राउंड टीम ग्राहकों की सुचारू सर्विस सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह की समस्याओं के समाधान में सतत तरीके से लगी हुई है। 

Jio Platfroms Limited को पिछले वित्त वर्ष में 73,503 करोड़ रुपये की कुल आमदनी हुई। वहीं कंपनी को 12,537 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

chat bot
आपका साथी