Jio Platforms को Intel Capital, Qualcomm Ventures से हासिल हुए 2,624 करोड़ रुपये; जुलाई में हुई थी डील की घोषणा

Jio Platforms को 0.39 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए इंटेल कैपिटल से 1894.5 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं क्वॉलकॉम एशिया पैसिफिक से 730 करोड़ रुपये मिले हैं। Jio Platforms में इंटेल कैपिटल और क्वॉलकॉम वेंचर्स द्वारा निवेश की घोषणा इस साल जुलाई में हुई थी।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 08:31 AM (IST)
Jio Platforms को Intel Capital, Qualcomm Ventures से हासिल हुए 2,624 करोड़ रुपये; जुलाई में हुई थी डील की घोषणा
Relinace ने Jio Platforms में 32.9 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए 1,52,056 करोड़ रुपये जुटाए हैं। (PC: PTI)

नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी Jio Platforms को इंटेल कैपिटल और क्वॉलकॉम वेंचर्स से 2,624.5 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में ऐसा कहा गया है। Jio Platforms को 0.39 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए इंटेल कैपिटल से 1,894.5 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, 0.15 फीसद हिस्सेदारी के लिए क्वॉलकॉम एशिया पैसिफिक से 730 करोड़ रुपये मिले हैं। Jio Platforms में इंटेल कैपिटल और क्वॉलकॉम वेंचर्स द्वारा निवेश की घोषणा इस साल जुलाई में हुई थी।  

RIL ने बुधवार को देर शाम शेयर बाजारों को सूचित किया, ''हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के अनुषंगी Jio Platforms को निम्न निवेशकों से सब्सक्रिप्शन की रकम हासिल हुई और उन्हें इक्विटी शेयर आवंटित कर दिए गए हैं।''

(यह भी पढ़ेंः Mubadala-Reliance Retail Deal: अबु धाबी स्टेट फंड RIL के रिटेल कारोबार में करेगी 6,247.5 करोड़ रुपये का निवेश)  

RIL ने पहले कहा था कि Qualcomm Ventures के निवेश से Qualcomm और Jio Platforms के बीच के संबंध और गहरे होंगे। इससे Jio को भारत में अत्याधुनिक 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और भारतीय ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।  

Intel Capital के निवेश की घोषणा करते हुए RIL ने कहा कि इंटेल कैपिटल दुनियाभर में इनोवेटिव कंपनियों में निवेश करती है, जहां कंपनी का फोकस क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5G पर होता है।  

Jio Platforms ने फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिस, केकेआर, मुबाडाला, आडिया, टीपीजी, इंटेल कैपिटल और क्वॉलकॉम वेंचर्स सहित 13 निवेशकों से 1,52,056 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने कुल 32.9 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए ये रकम हासिल की है। 

chat bot
आपका साथी