25 सितंबर से जेट एयरवेज में नहीं मिलेगी यह मुफ्त सुविधा, जानिए

जेट एयरवेज ने यात्रियों के लिए इस मुफ्त सुविधा का खत्म कर दिया है, जानिए क्या है पूरा मामला

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:29 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:38 PM (IST)
25 सितंबर से जेट एयरवेज में नहीं मिलेगी यह मुफ्त सुविधा, जानिए
25 सितंबर से जेट एयरवेज में नहीं मिलेगी यह मुफ्त सुविधा, जानिए

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज अब 25 सितंबर से इकोनॉमी क्लास वाले यात्रियों को अपनी घरेलू उड़ानों के दौरान मुफ्त में खाना नहीं देगी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को पहले की ही तरह मुफ्त खाना मिलता रहेगा। कंपनी की ओर से यह नया बदलाव 25 सितंबर से खरीदे जाने वाले और 28 सितंबर के बाद की यात्रा तारीखों वाले टिकटों पर लागू होगा।

जानकारी के मुताबिक भारी आर्थिक नुकसान से गुजर रही जेट एयरवेज अपनी लागत घटाने और राजस्व बढ़ाने में लगी है। कंपनी का यह कदम भी इससे प्रेरित बताया जा रहा है।

एयरलाइन ने कहा है कि घरेलू सेक्टर के 'इकोनॉमी लाइट' और 'इकोनॉमी डील' कैटेगरी में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। हालांकि, यात्रा के दौरान चाय और कॉफी समेत मुफ्त पेय पदार्थ मिलते रहेंगे। जेट एयरवेज ने दो साल पहले 'फेयर चॉयस' सर्विस शुरू की थी, जिसके जरिए कस्टमर्स अपनी यात्रा की जरूरतों के मुताबिक फेयर स्कीम चुन सकते हैं।

जेट एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज शिवकुमार ने नए बदलावों पर कहा कि भारत की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन होने के नाते हम इन बदलावों को लेकर अनुकूल रवैया रखते हैं और अपनी सेवाओं को इस तरह की जरूरतों के अनुसार पेश कर रहे हैं।

दूसरी ओर जेट एयरवेज के मुफ्त खाना नहीं देने के कदम को विस्तारा एयरलाइंस से प्रेरित बताया जा रहा है। दरअसल विस्तारा ने एक महीने पहले इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को यात्रा के दौरान खाना खरीदने की बात कही थी। 

chat bot
आपका साथी