IRCTC के इस Air Tour Package के तहत कर सकते हैं पहाड़ों की सैर, जानिए, कहां-कहां मिलेगा घूमने का मौका

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्री नार्थ ईस्ट की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठा पाएंगे। IRCTC का ये पैकेज लेने पर आप प्राकृतिक सौंदर्य शानदार मौसम समृद्ध जैव विविधता दुर्लभ वन्य जीवन ऐतिहासिक स्थलों विशिष्ट सांस्कृतिक और जातीय विरासत को करीब से देख पाएंगे।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 03:03 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 06:51 AM (IST)
IRCTC के इस Air Tour Package के तहत कर सकते हैं पहाड़ों की सैर, जानिए, कहां-कहां मिलेगा घूमने का मौका
North East Air Tour Package Ex Delhi Know All Details

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC, North East Air Tour Package Ex Delhi लेकर आया है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए होगा। इसके तहत यात्री BAGDOGRA, DARJEELING, GANGTOK, KALIMPONG की यात्रा कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्री नार्थ ईस्ट की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठा पाएंगे। IRCTC का ये पैकेज लेने पर आप प्राकृतिक सौंदर्य, शानदार मौसम, समृद्ध जैव विविधता, दुर्लभ वन्य जीवन, ऐतिहासिक स्थलों, विशिष्ट सांस्कृतिक और जातीय विरासत को करीब से देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

जानिए पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी

पैकेज का नाम

"North East Air Tour Package Ex Delhi" (LTC Approved)

कौन कौन से डेस्टिनेशन होंगे कवर- Bagdogra, Kalimpong, Gangtok, Darjeeling

यात्रा की तारीख- 25.11.2021 और 24.12.2021

टोटल कैपिसिटी- 23 सीट

ट्रेविलिंग मोड- फ्लाइट

होटल का नाम

Kalimpong में Hotel Garden Reach

Gangtok में Hotel Summit Denzong

Darjeeling में Hotel Summit Swiss

Flight Schedule: क्या रहेगा

फ्लाइट नंबर G8 153

सेक्टर- Delhi-Bagdogra

उड़ान भरने का समय- 11:10

पहुंचने का समय- 13:10

फ्लाइट नंबर- G8 154

सेक्टर- Bagdogra-Delhi

उड़ान भरने का समय- 13:40

पहुंचने का समय- 16:05

पैकेज टैरिफ

पैकेज में क्या रहेगा शामिल

Go Air Airlines (दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली वापसी क्षेत्र) का कंफर्म फ्लाइट टिकट।

होटल में भोजन - 05 नाश्ता और 05 रात का खाना।

फ्लाइट में मील की सुविधा केवल वापसी में (बागडोगरा-दिल्ली)।

शेयरिंग के आधार पर नॉन AC गाड़ी से सभी जगहों की सैर।

अच्छे रूम में ठहरने की व्यवस्था (Kalimpong, Gangtok, Darjeeling)।

60 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस।

कोरोना को देखते हुए एतियात के तौर पर क्या है जरूरी

सभी कर्मचारियों और पर्यटकों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल करके उनका इस्तेमाल करना होगा और फेस मास्क और हाथ के दस्ताने पहनने होंगे। साबुन से बार-बार हाथ धोएं। अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग (कम से कम 20 सेकंड के लिए) जहां भी संभव हो करें। रिसेप्शन/बोर्डिंग पॉइंट पर लगेज को डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना होगा। अन्य जानकारी आप IRCTC tourism.com से ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी