अगले दो माह में आएगी IPOs की बाढ़, जानिए कैसे कर सकते हैं इनमें निवेश और उठा सकता है बड़ा फायदा

IPO News अक्टूबर-नवंबर के दौरान कंपनियों द्वारा आईपीओ के जरिये भारी- भरकम पूंजी जुटाए जाने की उम्मीद है। इस दौरान कम से कम 30 कंपनियां शेयर बिक्री करके कुल 45000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटा सकती हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:56 AM (IST)
अगले दो माह में आएगी IPOs की बाढ़, जानिए कैसे कर सकते हैं इनमें निवेश और उठा सकता है बड़ा फायदा
जोमैटो के आइपीओ को 38 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अक्टूबर-नवंबर के दौरान कंपनियों द्वारा आईपीओ के जरिये भारी- भरकम पूंजी जुटाए जाने की उम्मीद है। इस दौरान कम से कम 30 कंपनियां शेयर बिक्री करके कुल 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक जुटाई गई पूंजी का बड़ा हिस्सा टेक्नोलाजी संबंधी कंपनियों के खाते में जाएगा। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के सफल आईपीओ ने नई तकनीकी कंपनियों को आईपीओ के लिए प्रोत्साहित किया है। जोमैटो के आइपीओ को 38 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

एक मर्चेट बैंकिंग सूत्र ने बताया कि जिन कंपनियों द्वारा अक्टूबर- नवंबर के दौरान आईपीओ के जरिये धन जुटाने की उम्मीद है, उनमें पॉलिसीबाजार (6,017 करोड़ रुपये), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (4,500 करोड़ रुपये), नायका (4,000 करोड़ रुपये), सीएमएस इंफो सिस्टम्स (2,000 करोड़ रुपये), मोबिक्विक सिस्टम्स (1,900 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा नार्दर्न आर्क कैपिटल (1,800 करोड़ रुपये), इक्सिगो (1600 करोड़ रुपये), सैफायर फूड्स (1500 करोड़ रुपये), फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक (1,330 करोड़ रुपये), स्टरलाइट पावर (1,250 करोड़ रुपये), रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलाजीज (1,200 रुपये) करोड़) और सुप्रिया लाइफसाइंस (1,200 करोड़ रुपये) भी अपना आइपीओ जारी कर सकती हैं।

क्या होता है IPO

टैक्स एंड इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन ने बताया कि आईपीओ (IPO) का मतलब होता है "आरंभिक सार्वजनिक निर्गम" यानी 'इनिशियल पब्लिक ऑफर'। इस प्रक्रिया के जरिए कोई कंपनी इश्यू लाकर पहली बार अपने शेयरों को आम लोगों को ऑफर करती है। कोई भी पुरानी, नई या उभरती हुई कंपनी लिस्टिंग के लिए जा सकती है।

IPO में ऐसे कर सकते हैं निवेश

अगर आप किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अनिवार्य शर्त है डीमैट अकाउंट का होना। आप अपने डिमैट अकाउंट के जरिए आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप जितनी राशि का निवेश करना चाहते हैं, उसे UPI के जरिए अप्रुव करना होगा। यह राशि आपके अकाउंट में ब्लॉक हो जाएगी। अगर शेयर आपको आवंटित होते हैं, तो यह राशि आपके अकाउंट से कट जाएगी। अगर शेयर आपको आवंटित नहीं होते हैं, तो यह धनराशि अनब्लॉक हो जाएगी।

IPO से फायदा कमाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

SMC Global Securities के AVP -रिसर्च (रिटेल इक्विटीज) सौरभ जैन ने बताया कि किसी भी आईपीओ का आकलन के लिए कई पहलुओं पर गौर करना होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी निवेशक को सबसे पहले इस बात पर गौर करना चाहिए कि कंपनी का बिजनेस क्या है।

अगर आपको कंपनी के बिजनेस को बारे में एक तरह की समझ विकसित होती है, तब तो आप उस IPO में निवेश के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन अगर आपको बिजनेस समझ में नहीं आता है, तो उस आईपीओ में आपको निवेश नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको यह देखना चाहिए कि कंपनी का मैनेजमेंट किस प्रकार का है और कंपनी को आगे बढ़ाने को लेकर मैनेजमेंट की रणनीति किस प्रकार की है।

chat bot
आपका साथी