इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 10 गुना बढ़कर 6,227 करोड़ रुपये

साल भर पहले कंपनी का शुद्ध लाभ 563.42 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी ईंधन बिक्री 177 लाख टन रही जो जून तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह साल भर पहले

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:48 PM (IST)
इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 10 गुना बढ़कर 6,227 करोड़ रुपये
IOC net jumps 10 fold to Rs 6227 crore in Q2

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत की अग्रणी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 10 गुना बढ़कर 6,227.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि भंडार पर हुए लाभ और बेहतर कमाई के दम पर उसका एकल शुद्ध लाभ 6,227.31 करोड़ रुपये यानी 6.78 रुपये प्रति शेयर रहा। 

साल भर पहले कंपनी का शुद्ध लाभ 563.42 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी ईंधन बिक्री 177 लाख टन रही, जो जून तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह साल भर पहले की समान तिमाही के 201.7 लाख टन की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। इस दौरान आईओसी के परिशोधन संयंत्रों ने करीब 140 लाख टन कच्चा तेल का परिशोधन किया। 

यह जून तिमाही के 130 लाख टन से अधिक लेकिन सितंबर 2019 तिमाही के 175 लाख टन से कम है। कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 1.32 लाख करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 1.15 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में एक या अधिक खेप में बांड अथवा डिबेंचर जारी कर 20 हजार करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने को मंजूरी दे दी है।

chat bot
आपका साथी