Coronavirus के चपेट में आए शेयर बाजार, निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का लगा चूना

शुक्रवार को शेयर बाजार का छठा सत्र था और BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इस अवधि के दौरान 1176985.88 लाख करोड़ रुपये की कमी आई।

By Manish MishraEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 05:01 PM (IST)
Coronavirus के चपेट में आए शेयर बाजार, निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का लगा चूना
Coronavirus के चपेट में आए शेयर बाजार, निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का लगा चूना

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलने से इस बात की चिंता बनी हुई है अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर इसका क्‍या असर होगा। यही वजह रही कि सप्‍ताह के अंतिम दिन भारत सहित वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों को पांच करोड़ रुपये का चूना लगा। शुक्रवार को शेयर बाजार का छठा सत्र था और BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इस अवधि के दौरान 11,76,985.88 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। 

लगातार छठे दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। बीएसई का सेंसेक्‍स 1,448.37 अंक या 3.64 फीसद की गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ। इस गिरावट की वजह से निवेशकों के 5,46,287.76 करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गए। इसके बाद बीएसई का बाजार पूंजीकरण घटकर 1,46,93,797.43 करोड़ रुपये रह गया। गुरुवार को कारोबारी सत्र की समाप्ति के बाद बीएस पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये था। 

कारोबारियों ने बताया कि विदेशी निवेशकों द्वारा पैसों की निकासी के कारण निवेश धारणाएं प्रभावित हुईं। एक्‍सचेंज पर उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार, शुद्ध रूप से विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शेयरों में 3,127.36 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। स्‍टॉक एक्‍सचेंजों के अस्‍थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने इस हफ्ते शेयरों में 9,389 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। 

chat bot
आपका साथी