Intel-Jio Deal: जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में आया बारहवां निवेश, अमेरिका की Intel Capital करेगी 1,894.5 करोड़ रुपये का इन्‍वेस्‍टमेंट

Intel Capital Jio Platforms में 1894.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसकी हिस्सेदारी 0.39 फीसद होगी।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:14 AM (IST)
Intel-Jio Deal: जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में आया बारहवां निवेश, अमेरिका की Intel Capital करेगी 1,894.5 करोड़ रुपये का इन्‍वेस्‍टमेंट
Intel-Jio Deal: जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में आया बारहवां निवेश, अमेरिका की Intel Capital करेगी 1,894.5 करोड़ रुपये का इन्‍वेस्‍टमेंट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरीकी इंटेल कैपिटल ने 0.39% इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,894.5 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। दुनिया भर में बेहतरीन कम्प्यूटर चिप बनाने के लिए इंटेल को जाना जाता है। 12 निवेशों के जरिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.09% इक्विटी के लिए 1,17,588.45 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है।

जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था, उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया था। बाद में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी(ADIA), TPG,एल कैटरटनऔरPIF नेभी निवेश की घोषणा की थी। 

इंटेल कैपिटल इनोवेटिव कंपनियों में विश्व स्तर पर निवेश करने के साथ, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5 जी जैसे टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में काम करती है, जहां Jio भी कार्यरत है। इंटेल कैपिटल, इंटेल कॉर्पोरेशन की निवेश शाखा है। इंटेल दो दशकों से अधिक समय से भारत में काम कर रही है और आज बेंगलुरु और हैदराबाद में अत्याधुनिक डिजाइन सुविधाओं के साथ वहां हजारों कर्मचारियों काम कर रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'दुनिया के प्रौद्योगिकी लीडर्स के साथ हमारे संबंध और अधिक गहरा होने पर हम बेहद खुश हैं। भारत को दुनिया में एक अग्रणी डिजिटल सोसाइटी में बदलने के हमारे दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने में ये हमारे सहायक हैं। इंटेल एक सच्चा इंडस्ट्री लीडर है, जो दुनिया को बदलने वाली तकनीक और नवाचारों को बनाने की दिशा में काम कर रहा है। वैश्विक स्तर पर इंटेल कैपिटल के पास अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों में एक मूल्यवान भागीदार होने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड है। इसलिए हम अत्याधुनिक तकनीकों में भारत की क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए इंटेल के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों को सशक्त बनाएगा और 130 करोड़भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा।' 

chat bot
आपका साथी