Infosys Q4 Result: कंपनी के मुनाफे में हुई 17.1 फीसद की वृद्दि, 1750 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक को दी मंजूरी

Infosys Q4 Result आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। कंपनी ने कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2021 में 100000 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:48 AM (IST)
Infosys Q4 Result: कंपनी के मुनाफे में हुई 17.1 फीसद की वृद्दि, 1750 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक को दी मंजूरी
आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। कंपनी ने कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2021 में 1,00,000 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। खास बात यह है कि कंपनी ने शेयर बायबैक की भी घोषणा की है।

Watch the live media interaction with Infosys management on the company's performance in Q4 FY21. https://t.co/M97bybiZJy" rel="nofollow #InfosysQ4FY21— Infosys (@Infosys) April 14, 2021

आईटी कंपनी ने बुधवार को 1750 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक से तात्पर्य है कि इंफोसिस अपने ही शेयर वापस खरीद रही है। पहले भी दो बार कंपनी ऐसा कर चुकी है। शेयर बायबैक के द्वारा कंपनी खुद में ही री-इन्वेस्ट करती है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सवाओं की कंपनी ने मंगलवार को कहा था कि उसके बोर्ड ने 9,200 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। मंगलवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1398.60 रुपये पर बंद हुआ था।

#InfosysQ4FY21 USD: Revenues were $13,561 million for full year ended Mar 31, 2021; YoY growth was 6.1% in reported terms and 5.0% in constant currency terms.

— Infosys (@Infosys) April 14, 2021

#InfosysQ4FY21 USD: Revenues at $3,613 million; YoY growth was in 9.6% in constant currency and 13.0% in reported terms.— Infosys (@Infosys) April 14, 2021

इंफोसिस को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 17.1 फीसद की वृद्दि हुई है, जिससे यह 5,078 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,321 करोड़ रुपये रहा था। मार्च तिमाही में कंपनी का सकल लाभ 9,147 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का मार्च तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 13.1 फीसद की वृद्दि के साथ 26,311 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कॉन्सटेंट करेंसी के मामले में कंपनी के राजस्व में सालाना आधार पर 9.6 फीसद की वृद्धि हुई है।

chat bot
आपका साथी