IndiGo ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 3 साल बाद किया वेतन बढ़ाने का फैसला

पिछले महीने इंडिगो के कमांडरों ने जेट एयरवेज से भर्ती किए जा रहे पायलटों को लेकर आपत्ति जताई थी

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 01:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 01:55 PM (IST)
IndiGo ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 3 साल बाद किया वेतन बढ़ाने का फैसला
IndiGo ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 3 साल बाद किया वेतन बढ़ाने का फैसला

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बजट विमानवाहक कंपनी इंडिगो ने करीब तीन वर्षों के अंतराल के बाद अपने पायलटों और केबिन क्रू के साथ अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है। यह सैलरी बढ़ोतरी इस महीने से ही प्रभावी हो गई है।

पिछले महीने इंडिगो के कमांडरों ने जेट एयरवेज से भर्ती किए जा रहे पायलटों को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका वेतन पिछले तीन सालों से नहीं बढ़ा है जबकि जेट के कर्मचारियों को नौकरी देते समय बोनस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों से उनका मेहनताना स्थिर है।

इंडिगो के एचआर हैड राज राघवन ने बताया, "मुझे क्रू और नॉन क्रू कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है और ये बढ़ी हुई सैलरी अप्रैल से प्रभावी होगी।" उन्होंने आगे कहा कि पायलट और क्रू के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की जानकारी से उन्हें अलग-अलग सैलरी लेटर भेजकर अवगत कराई जाएगी, जबकि नॉन क्रू कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा बाजार मानकों और उनकी परफॉरमेंस के आधार पर किया जाएगा। गुरुग्राम की एयरलाइन कंपनी जो कि बाजार में लगभग आधी हिस्सेदारी रखती है, ने दिसंबर तिमाही में 191 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

पिछला वित्त वर्ष कंपनी के लिए चुनौती भरा रहा था। कंपनी के कुछ तिमाही मुनाफे को तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये की कमजोरी ने प्रभावित किया। राघव ने आगे कहा कि हालांकि कंपनी नए एयरकार्फ्ट को शामिल करके और नई इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक डेस्टिनेशन को जोड़कर ग्रोथ की ओर जा रही है। लगभग 200 एयरक्राफ्ट के बेड़े के साथ, एयरलाइन 53 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के साथ लगभग 1,400 उड़ानें रोजाना संचालित कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी