अक्टूबर में निर्यात 17.86 फीसद बढ़कर 26.98 बिलियन डॉलर हुआ

समीक्षाधीन महीने में सोने के आयात में 42.9 फीसद की गिरावट के बावजूद घाटा बढ़कर 1.68 अरब डॉलर हो गया

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:05 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:05 AM (IST)
अक्टूबर में निर्यात 17.86 फीसद बढ़कर 26.98 बिलियन डॉलर हुआ
अक्टूबर में निर्यात 17.86 फीसद बढ़कर 26.98 बिलियन डॉलर हुआ

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अक्टूबर महीने के दौरान भारत का निर्यात 17.86 फीसद बढ़कर 26.98 बिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यह आंकड़ा वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। वहीं इस दौरान देश का आयात भी 17.62 फीसद बढ़कर 44.11 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, जिससे व्यापार घाटा बढ़कर 17.13 अरब डॉलर हो गया।

समीक्षाधीन महीने में सोने के आयात में 42.9 फीसद की गिरावट के बावजूद घाटा बढ़कर 1.68 अरब डॉलर हो गया। अक्टूबर 2017 के दौरान ट्रेड गैप 14.61 बिलियन डॉलर रहा था। वहीं चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान निर्यात 13.27 फीसद बढ़कर 191 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया।

वहीं आयात भी 16.37 फीसद बढ़कर 302.47 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया, जिस वजह से ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 111.46 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यह चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 7 महीनों के भीतर हुआ है। वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल से अक्टूबर तिमाही के दौरान यह 91.28 बिलियन डॉलर रहा था।

अक्टूबर में तेल का आयात 52.64 फीसद बढ़कर 14.21 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नॉन ऑयल आयात भी 6 फीसद बढ़कर 29.9 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। सितंबर महीने के दौरान निर्यात 2.15 फीसद की दर से अनुबंधित हुआ है।

chat bot
आपका साथी