शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 500 अंक टूटा-निफ्टी 11300 के नीचे फिसला

सेंसेक्स 509 अंक गिरकर 37413 पर और निफ्टी 154 अंक गिरकर 11283 पर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 09:32 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:13 PM (IST)
शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 500 अंक टूटा-निफ्टी 11300 के नीचे फिसला
शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 500 अंक टूटा-निफ्टी 11300 के नीचे फिसला

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 509 अंक गिरकर 37413 पर और निफ्टी 154 अंक गिरकर 11283 पर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट पावरग्रिड और टाटा स्टील के शेयर्स में हुई है। पावरग्रिड का काउंटर 3.60 फीसद की गिरावट के साथ 186.10 के स्तर पर और टाटा स्टील 3.98 फीसद की गिरावट के साथ 589.10 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.34 फीसद और स्मॉलकैप में 1.54 फीसद की गिरावट हुई है।

एफएमसीजी शेयर्स में मुनाफावसूली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली एफएमसीजी (2.41 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (1.45 फीसद), ऑटो (1.50 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.36 फीसद), आईटी (0.70 फीसद), मेटल (1.61 फीसद), फार्मा (1.60 फीसद), पीएसयू बैंक (1.11 फीसद), प्राइवेट बैंक (1.37 फीसद) और रियल्टी (1.99 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है।

टाइटन टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 6 हरे निशान में और 44 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी कोल इंडिया, एमएंडएम, एनटीपीसी, इंफोसिस और बजाज फिनसर्विस के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड के शेयर्स में हुई है।

करीब 9.30 बजे

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव में देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 37871 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 38 अंक की बढ़त के साथ 11476 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा गिरावट हिंदुस्तान यूनिलिवर और आईटीसी के शेयर्स में है। हिंदुस्तान यूनिलिवर का काउंटर 1.34 फीसद की कमजोरी के साथ 1589 के स्तर पर और आईटीसी 2.29 फीसद की गिरावट के साथ 299 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.18 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप में 0.04 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.20 फीसद की बढ़त के साथ 22642 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.30 फीसद की तेजी के साथ 2677.54 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की तेजी के साथ 26636 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 2282 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार भी मिले जुले संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 25857 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 2877.13 के स्तर पर और नैस्डैक 0.27 फीसद की बढ़त के साथ 7924 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

एफएमसीजी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस (0.03 फीसद), एफएमसीजी (1.48 फीसद), मेटल (0.20 फीसद) और रियल्टी (0.06 फीसद) की कमजोरी है। वहीं, बैंक (0.12 फीसद), ऑटो (0.33 फीसद), आईटी (0.51 फीसद), फार्मा (0.96 फीसद), पीएसयू बैंक (0.76 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.10 फीसद) की बढ़त है।

आईटीसी टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 24 हरे निशान और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एमएंडएम, सनफार्मा और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।

chat bot
आपका साथी