सेंसेक्स 274 अंक टूटकर 35,199 पर और निफ्टी 10,605 पर हुआ बंद

बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार ने बीते दिन की गिरावट से थोड़ी रिकवरी कर कारोबार शुरु किया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:20 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:43 AM (IST)
सेंसेक्स 274 अंक टूटकर 35,199 पर और निफ्टी 10,605 पर हुआ बंद
सेंसेक्स 274 अंक टूटकर 35,199 पर और निफ्टी 10,605 पर हुआ बंद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बुधवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही। दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 274 अंक टूटकर 35,199 पर और निफ्टी 50 अंक टूटकर 10,605 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 24 हरे निशान और 26 लाल निशान पर बंद हुए हैं। निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1.02 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.48 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

दिन के 10 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स 313 अंक टूटकर 35,161 पर और निफ्टी 77 अंक टूटकर 10,578 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 21 हरे और 29 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी इंडेक्स की अगर बात करें तो मिडकैप 0.08 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप 0.26 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 10 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 35,223 पर और निफ्टी 62 अंक टूटकर 10,593 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 21 हरे निशान और 29 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसद और स्मॉलकैप 0.37 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 59 अंक की कमजोरी के साथ 35,415 पर और निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ 10,635 पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि मंगलवार का कारोबारी सत्र खत्म होने तक सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 35,474 पर और निफ्टी 114 अंक टूटकर 10,648 अंक पर बंद हुआ था।

इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.42 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

आईटी में गिरावट और फार्मा सेक्टर में आई तेजी: सेक्टोरियल इंडेस्क की बात करें तो फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। दिन के 9 बजकर 15 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.07 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.10 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी सपाट, निफ्टी आईटी 2.11 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.68 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 2.03 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.75 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। सुबह 9 बजे जापान का निक्केई 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 21447 पर, चीन का शांघाई 0.13 फीसद की गिरावट के साथ, हैंगसेंग 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 25759 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 2068 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 2.21 फीसद की गिरावट के साथ 24465 पर,स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 1.82 फीसद की गिरावट के साथ 2641 पर और नैस्डैक 1.70 फीसद की गिरावट के साथ 6908 पर कारोबार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी