निफ्टी ने तोड़ा 10,650 का स्तर, सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 35,457 पर बंद

शुक्रवार के आखिरी कारोबार दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:23 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:18 PM (IST)
निफ्टी ने तोड़ा 10,650 का स्तर, सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 35,457 पर बंद
निफ्टी ने तोड़ा 10,650 का स्तर, सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 35,457 पर बंद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार के कारोबार में बाजार में पूरे दिन तेजी बरकरार रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी ने आखिरकार 10,650 का स्तर तोड़ दिया। आज सेंसेक्स सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 35,457 पर और निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 10,682 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 31 शेयर हरे निशान पर और 19 लाल निशान पर बंद हुए। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.35 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ।

दिन के 10 बजे सेंसेक्स 246 अंकों की तेजी के साथ 35,507 अंक पर और निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 10,683 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर में से 38 हरे निशान और 12 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार ने खुलते ही बीते दिन की अपनी बढ़त गंवा दी। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 94 अंकों की तेजी के साथ 35,355 पर आ गया। वहीं निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 10,653 पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि बीते दिन सेंसेक्स 118 अंकों की तेजी के साथ 35,260 पर और निफ्टी 40 अंकों का तेजी के साथ 10,616 पर हुआ बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 34 हरे निशान, 15 लाल निशान और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.18 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: निफ्टी ऑटो 0.29 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.11 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.85 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.54 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.96 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.09 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली जुली शुरुआत की है। सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर जापान का निक्केई 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 21690 पर, चीन का शांघाई 0.55 फीसद की तेजी के साथ 2682 पर, हैंगसेंग 0.48 फीसद की गिरावट के साथ 25977 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 2089 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.83 फीसद की तेजी के साथ 25289 पर, स्टैंडर्स एंड पुअर्स 1.06 फीसद की तेजी के साथ 2730 पर और नैस्डैक 1.72 फीसद की तेजी के साथ 7259 पर बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी