Income Tax Refund: घर बैठे आसानी से जान सकते हैं अपने आयकर रिफंड का स्टेटस, यह है प्रॉसेस

आमतौर पर ITR refund आईटीआर फाइल करने के 10 कामकाजी दिनों के अंदर आता है। जिन करदाताओं ने आईटीआर दाखिल किया है और अपने आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं उन्हें आईटीआर दाखिल करने के 10 दिन बाद अपना आईटीआर रिफंड स्टेटस चेक करने की सलाह दी जाती है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:56 AM (IST)
Income Tax Refund: घर बैठे आसानी से जान सकते हैं अपने आयकर रिफंड का स्टेटस, यह है प्रॉसेस
Income Tax Refund P C : Pixabay

नई दिल्ली, पीटीआइ। आयकर विभाग काफी तेजी से करदाताओं को आयकर रिफंड जारी कर रहा है। हाल ही में विभाग ने बताया था कि उसने एक अप्रैल 2021 से 26 अप्रैल 2021 के बीच 10.83 लाख से अधिक करदाताओं को 12,038 करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिफंड जारी किया है। इसके बावजूद अभी भी कई सारे करदाता ऐसे हैं, जो आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं।

आमतौर पर आईटीआर रिफंड (ITR refund) आईटीआर फाइल करने के 10 कामकाजी दिनों के अंदर आता है। इसलिए जिन करदाताओं ने आईटीआर दाखिल किया है और अपने आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें आईटीआर दाखिल करने के 10 दिन बाद अपना आईटीआर रिफंड स्टेटस चेक करने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि आयकर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक किया जा सकता है।

आप आयकर रिफंड का स्टेटस नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की वेबसाइट या आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।

NSDL वेबसाइट पर इस तरह देखें स्टेटस

स्टेप 1. रिफंड का स्टेटस जानने के लिए एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. रिफंड का वेब पेज खुलने पर पैन, असेसमेंट ईयर आदि जानकारी दें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद स्क्रीन पर आपको अपने आयकर रिफंड का स्टेटस दिख जाएगा।

आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर

स्टेप 1. आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें।

स्टेप 2. अब 'View Returns/Forms' को चुनें।

स्टेप 3. ‘My Account’ टैब पर जाएं और ‘Income Tax Returns' को चुनकर सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब 'acknowledgement number' पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब स्क्रीन पर आपको एक पेज दिखाई देगा, जिसमें आपके रिटर्न की जानकारी के साथ आयकर रिफंड का स्टेटस भी होगा।

chat bot
आपका साथी