आयकर विभाग ने 6 माह में 33 लाख करदाताओं को जारी किए 1.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड, जानें पूरा ब्योरा

CBDT ने बताया है कि इस अवधि में 31.75 लाख करदाताओं को 32230 करोड़ रुपये के निजी आयकर रिफंड जारी किए गए। वहीं 1.78 लाख से अधिक करदाताओं को 86094 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:03 PM (IST)
आयकर विभाग ने 6 माह में 33 लाख करदाताओं को जारी किए 1.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड, जानें पूरा ब्योरा
विलंबित इनकम टैक्स रिफंड जारी किए जाने से टैक्सपेयर्स को काफी राहत मिली है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। आयकर विभाग ने पिछले छह माह में 33 लाख करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये आंकड़े 29 सितंबर तक के हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया है कि इस अवधि में 31.75 लाख करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपये के निजी आयकर रिफंड जारी किए गए। वहीं, 1.78 लाख से अधिक करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने ट्वीट कर कहा है, ''CBDT ने एक अप्रैल, 2020 से 29 सितंबर, 2020 के बीच 33.54 लाख करदाताओं को 1,18,324 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए। 31,75,358 मामलों में 32,230 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए। 1,78,540 मामलों में 86,094 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए।'' 

CBDT issues refunds of over Rs. 1,18,324 crore to more than 33.54 lakh taxpayers between 1st April,2020 to 29th September,2020. Income tax refunds of Rs. 32,230 crore have been issued in 31,75,358cases & corporate tax refunds of Rs. 86,094 crore have been issued in 1,78,540cases.

— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 30, 2020

सरकार का जोर कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी परेशानी के टैक्स से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने पर रहा है। इसको लेकर लंबित टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी