HUL Q3 Results: एफएमसीजी कंपनी का शुद्ध लाभ 1,938 करोड़ रुपये तक पहुंचा, बिक्री में भी 20.3 फीसद का उछाल

Hindustan Unilever Ltd ने अक्टूबर से दिसंबर 2020 तिमाही के बीच एकीकृत शुद्ध लाभ में 20.3 फीसद के उछाल की सूचना दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 1938 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:03 AM (IST)
HUL Q3 Results: एफएमसीजी कंपनी का शुद्ध लाभ 1,938 करोड़ रुपये तक पहुंचा, बिक्री में भी 20.3 फीसद का उछाल
कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 1,631 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

नई दिल्ली, पीटीआइ। FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी Hindustan Unilever Ltd ने अक्टूबर से दिसंबर, 2020 तिमाही के बीच एकीकृत शुद्ध लाभ में 20.3 फीसद के उछाल की सूचना दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 1,938 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 1,631 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया कि अक्टूबर से दिसंबर, 2020 तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 20.26 फीसद की वृद्धि के साथ 11,969 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं, 2019 के अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 9,953 करोड़ रुपये पर रही थी।

(यह भी पढ़ेंः बैंक के नाम से आने वाली फर्जी कॉल की कैसे करें पहचान, क्या है बचने का तरीका, जानिए) 

आलोच्य अवधि में HUL का कुल व्यय 21.65 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 9,548 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, 2019 में अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,849 करोड़ रुपये पर रहा था।

HUL के CMD संजीव मेहता ने कहा, ''कंज्यूमर से जुड़े हमारे नवाचार, मार्केट डेवलपमेंट और एक्जीक्यूशन से जुड़े एक्सीलेंस के दम पर हमने दिसंबर तिमाही में लभगभ सभी श्रेणियों में व्यापक ग्रोथ हासिल किया।''

उन्होंने कहा, ''मैं खासकर न्यूट्रिशन बिजनेस के अपने प्रदर्शन और डिसक्रेशनरी सेग्मेंट में रिकवरी से बहुत खुश हूं। यह संरचनात्मक रूप से आकर्षक हैं और इनमें ग्रोथ की बहुत अधिक संभावनाएं मौजूद हैं।''

मेहता ने साथ ही कहा कि लघु अवधि में मांग से जुड़े परिदृश्य में सुधार हो रहा है। 

उन्होंने कहा, ''हम शहरी मांग में रिवाइवल और ग्रामीण मांग के बने रहने की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ कमोडिटीज पर मुद्रास्फीति का दबाव बन रहा है और हम उसे न्यायसंगत तरीके से मैनेज कर लेंगे....।''

BSE पर HUL के शेयर की कीमत 0.87 फीसद की गिरावट के साथ 2,390.75 रुपये पर रही।

(यह भी पढ़ेंः भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत, IMF ने आगामी वित्त वर्ष में सबसे तेज 11.5 फीसद की ग्रोथ रहने का लगाया अनुमान)

chat bot
आपका साथी