HUL Q2 Results: FMCG कंपनी के शुद्ध लाभ में 8.6 का उछाल, बिक्री में भी 16 फीसद की वृद्धि

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने मंगलवार को शेयर बाजारों को सूचित किया कि 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.58 फीसद के उछाल के साथ 1974 करोड़ रुपये पर रहा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:38 PM (IST)
HUL Q2 Results: FMCG कंपनी के शुद्ध लाभ में 8.6 का उछाल, बिक्री में भी 16 फीसद की वृद्धि
कंपनी को 2019 में जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 9,931 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।

नई दिल्ली, पीटीआइ। दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने मंगलवार को सूचित किया कि 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.58 फीसद के उछाल के साथ 1,974 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 1,818 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। HUL ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की आय 15.89 फीसद बढ़कर 11,510 करोड़ रुपये पर रही। कंपनी को 2019 में जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 9,931 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।  

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा, ''चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हमारी वृद्धि प्रतिस्पर्धी और मुनाफे वाले रही है। हम अपने लोगों के लिए कौशल, पूरी चपलता, अनुकूलनशीलता, लचीलता और जुनून के साथ काम कर रहे हैं।''

HUL ने कंज्यूमर से संबंधित इनोवेशन्स के जरिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और ब्रांड्स में जबरदस्त निवेश किया है।

मेहता ने कहा, ''हमारे ऑपरेशन और सर्विसेज कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर आ गए हैं और हमने ‘Re-imagine HUL' एजेंडा के तहत अपने ऑपरेशन के डिजिटलीकरण की गति तेज कर दी है।''

मेहता ने साथ ही कहा कि ग्रामीण बाजारों में चमक देखने को मिली है लेकिन शहरी भारत और खासकर महानगरों में मांग कम है। 

उन्होंने कहा, ''हमारा मानना है कि हम सबसे बुरे दौर को पीछे छोड़ चुके हैं और डिमांड में रिकवरी को लेकर आशान्वित हैं।'' 

इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान HUL का कुल व्यय 9,054 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,885 करोड़ रुपये पर था। 

BSE Sensex पर मंगलवार को HUL के शेयरों की कीमत 6.70 रुपये यानी 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 2,159.85 रुपये पर रही। 

chat bot
आपका साथी