PF बैलेंस जानने के ये हैं 4 आसान तरीके, जानिए

पहले यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता था कि आपके भविष्‍य निधि खाते में कितने रुपये जमा हुए हैं। मगर अब पता लगा सकते हैं कि पीएफ के रूप में आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं। चार ऐसे आसान तरीके हैं

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:00 PM (IST)
PF बैलेंस जानने के ये हैं 4 आसान तरीके, जानिए
How to check PF balance Here are 4 ways

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नौकरी-पेशा लोगों की तनख्‍वाह का एक हिस्सा PF के तौर पर जमा होता है। इसके लिए भविष्य निधि खाते में हर महीने तनख्वाह का एक निर्धारित हिस्सा कटता है। ज्‍यादातर कर्मचारी यह जानने के लिए परेशान रहते हैं कि इसकी जानकारी कैसे मिले कि PF खाते में कितना पैसा जमा है? पहले यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता था कि आपके भविष्‍य निधि खाते में कितने रुपये जमा हुए हैं। मगर अब आसानी से पता लगा सकते हैं कि पीएफ के रूप में आपके अकाउंट में कितने पैसे हैं। चार ऐसे आसान तरीके हैं, जिनसे आप मिनटों में अपना PF बैलेंस पता कर लेंगे।

Missed Call

आप मिस्ड कॉल करके अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। फिर मैसेज के जरिये आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

EPFO Portal

EPFO Portal- epfindia.gov.in पर भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यहां ‘Our Services’ में जाकर ‘For Employees’ पर क्लिक करें।

इसके बाद खुले पेज पर आपको पासबुक का विकल्प चुनना होगा।

हालांकि, ऐसा तभी हो पाएगा जब आपका UAN एक्टिवेट हो और पीएफ खाते से लिंक किया हुआ हो।

जब नया पेज खुलेगा तो आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा।

इसके बाद आपकी पासबुक में पीएफ बैलेंस पता चल जाएगा।

SMS

SMS के जरिये भी आप पीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में EPFOHO UAN ENG लिखें। ENG का मतलब भाषा से है। अगर आप ENG डालेंगे, तो आपको अंग्रेजी में बैलेंज की जानकारी मिलेगी। वहीं, हिंदी भाषा का कोड डालने पर आपको हिंदी में इसकी जानकारी दी जाएगी।

आप EPFOHO UAN ENG लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज करें।

इसके बाद आपके नंबर पर पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज के माध्‍यम से मिल जाएगी।

ध्‍यान देने की बात यह है कि UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर नहीं टाइप करना है। यहां अंग्रेजी के अक्षरों में सिर्फ UAN लिखना है।

ऐप के जरिये

इसके लिए m-epf ऐप डाउनलोड करें या फिर UMANG ऐप के जरिये भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऐप के माध्यम से बैलेंस जानने के लिए ऐप में मेंबर पर क्लिक करें।

इसके बाद बैलेंस/पासबुक पर क्लिक करना होगा।

यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN और मोबाइल नंबर डालना होगा।

ये जानकारियां देने के बाद आपके सामने आपकी मोबाइल स्‍क्रीन पर पीएफ बैलेंस आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी