How to book Vaccine Slots: Paytm ने लॉन्च की वैक्सीन स्लॉट बुक करने की सुविधा, काफी आसान होगा अब यह काम

How to book Vaccine Slots गौरतलब है कि CoWIN के प्रमुख आर एस शर्मा ने हाल ही में कहा था कि पेटीएम मेक माय ट्रिप और इंफोसिस जैसी बड़ी डिजिटल कंपनियों सहित एक दर्जन संस्थान वैक्सीन के लिए अपॉइनमेंट बुक करने की सुविधा के लिए अनुमति मांग रही हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:05 AM (IST)
How to book Vaccine Slots: Paytm ने लॉन्च की वैक्सीन स्लॉट बुक करने की सुविधा, काफी आसान होगा अब यह काम
How to book Vaccine Slots: P C : Pixabay

नई दिल्ली, पीटीआइ। डिजिटल पेमेंट की दिग्गज कंपनी (Paytm) ने सोमवार को अपने एप पर वैक्सीन अपॉइनमेंट (vaccine appointment) बुक कराने की सुविधा लॉन्च कर दी है। पेटीएम ने कहा कि उसके यूजर्स अब एप पर उपलब्ध स्लॉट ढूंढने के साथ ही वैक्सीनेशन अपॉइनमेंट भी बुक करा सकेंगे। पेटीएम की इस सुविधा से यूजर्स को बड़ा फायदा पहुंचेगा। पहले यूजर्स पेटीएम के जरिए वैक्सीन स्लॉट तो पता कर पाते थे, लेकिन उन्हें अपॉइनमेंट बुक करने के लिए दूसरी वेबसाइट पर जाना पड़ता था।

पेटीएम ने एक बयान में कहा, 'पेटीएम यूजर्स अब Paytm app के माध्यम से निकटतम सेंटर पर कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) दोनों वैक्सीन के लिए सर्च कर सकते हैं, स्लॉट ढूंढ सकते हैं व अपॉइनमेंट भी बुक करा सकते हैं। यह सेवा भारतीयों को वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर इम्यूनिटी प्राप्त करने और मौजूदा महामारी से लड़ने में मदद करेगी।'

गौरतलब है कि CoWIN के प्रमुख आर एस शर्मा ने हाल ही में कहा था कि पेटीएम, मेक माय ट्रिप और इंफोसिस जैसी बड़ी डिजिटल कंपनियों सहित एक दर्जन संस्थान वैक्सीन के लिए अपॉइनमेंट बुक करने की सुविधा के लिए अनुमति मांग रहे हैं। सरकार ने पिछले महीने ही इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिससे ऐसे एप्स के लिए वैक्सीन बुकिंग की पेशकश का रास्ता साफ हो गया था।

इससे पहले फेसबुक और गूगल जैसे दिग्गजों से लेकर HealthifyMe जैसे स्टार्टअप्स भी लोगों की वैक्सीनेशन अपॉइनमेंट के लिए स्लॉट ढूंढने में मदद के लिए कुछ टूल्स लेकर आए थे। Under45 और GetJab जैसे प्लेटफॉर्म तो रातोंरात लोकप्रिय हो गए, जब वे वैक्सीन स्लॉट खुलने पर लोगों को अलर्ट करने लगे। मई महीने में पेटीएम ने स्वयं अपने एप पर वैक्सीन फाइंडर 'Vaccine Finder' सुविधा शुरू की थी। इस सुविधा के जरिए वैक्सीन बुकिंग के लिए स्लॉट ढूंढा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी