घर खरीददारों की तादाद में हुआ इजाफा, देश के सात प्रमुख शहरों में सालाना आधार पर 47 फीसद बढ़ी बिक्री: JLL India Report

देश के सात प्रमुख शहरों में जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान आवास की बिक्री में दो गुना तक बढ़ोतरी देखी गई है। इस दौरान आवास बिक्री की दर दो गुना बढ़कर 32358 इकाई तक हो गई है।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 12:51 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 07:54 AM (IST)
घर खरीददारों की तादाद में हुआ इजाफा, देश के सात प्रमुख शहरों में सालाना आधार पर 47 फीसद बढ़ी बिक्री: JLL India Report
देश के सात प्रमुख शहरों में जुलाई से सितंबर के दौरान, आवास बिक्री में दो गुना बढ़ोतरी देखी गई है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। रियल स्टेट कंसल्टेंट फर्म JLL India के अनुसार, देश के सात प्रमुख शहरों में जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान, आवास की बिक्री में दो गुना तक बढ़ोतरी देखी गई है। इस दौरान आवास बिक्री की दर दो गुना बढ़कर 32,358 इकाई तक हो गई है। बेहतर आर्थिक गतिविधियों और कोविड के मामलों में कमी आने के चलते घर खरीदने की मांग में तेजी आई है।

एक साल पहले की अवधि में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 14,415 इकाई थी। जबकि, पिछली तिमाही में यह 19,635 इकाई थी। JLL इंडिया ने अपना रेजिडेंशियल मार्केट अपडेट - Q3 2021 जारी किया है, जो सात शहरों - दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद के आवास बिक्री डेटा को ट्रैक करता है। हालांकि, इस डाटा में केवल अपार्टमेंट की बिक्री को शामिल किया गया है।

Q3, 2021 के शहर-वार आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरू में आवास की बिक्री जुलाई से सितंबर 2021 के दौरान बढ़कर 5,100 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,742 इकाई थी। वहीं चेन्नई में आवास की बिक्री 1,570 इकाइयों से घटकर 1,500 इकाई रह गई। सात शहरों में, केवल चेन्नई में 2021 कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बिक्री में साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई थी।

दिल्ली-एनसीआर में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 3,112 इकाइयों से दो गुना बढ़कर 6,689 इकाई हो गई है। जबकि हैदराबाद में भी आवास बिक्री 2,122 इकाइयों से दो गुना अधिक बढ़कर 4,418 इकाई हो गई। वहीं, कोलकाता में आवास की बिक्री 390 इकाइयों से पांच गुना बढ़कर 1,974 इकाई हो गई है, और मुंबई में भी आवास बिक्री में 4,135 इकाइयों से 6,756 इकाइयों की वृद्धि देखी गई है।

इस कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान पुणे में आवास की बिक्री चार गुना से अधिक बढ़कर 5,921 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,344 इकाई थी। JLL इंडिया ने कहा कि जनवरी से सितंबर 2021 के दौरान आवासीय बिक्री 47 फीसद बढ़कर 77,576 इकाई हो गई जो एक साल पहले की अवधि में 52,619 इकाई थी।

chat bot
आपका साथी