Aadhar Card में इस तरह रजिस्टर या अपडेट कराएं अपना मोबाइल नंबर, यह है प्रक्रिया

Update Your Mobile Number In Aadhaar Card आवेदक को अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 12:03 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 05:05 PM (IST)
Aadhar Card में इस तरह रजिस्टर या अपडेट कराएं अपना मोबाइल नंबर, यह है प्रक्रिया
Aadhar Card में इस तरह रजिस्टर या अपडेट कराएं अपना मोबाइल नंबर, यह है प्रक्रिया

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड इस समय हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन गया है।सरकार ने कई सारे दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड को लिंक करवाना आवश्यक कर दिया है। आधार की ऑनलाइन सेवाओं के लिए यूजर को अपना मोबाइल नंबर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ रजिस्टर करवाना जरूरी होता है। अगर आपने आधार के लिए नामांकन कराते समय अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है, या आप नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं, तो आपको ऐसा करने के लिए स्थायी नामांकन केंद्र जाना होगा।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today सोने के वायदा भाव में दिखी गिरावट, चांदी में तेजी, जानिए क्या हैं कीमतें

आयकर रिटर्न फाइल करने और पैन कार्ड लेने जैसे कई कामों में आधार कार्ड आवश्यक होता है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में ऑनलाइन रजिस्टर नहीं किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे रजिस्टर किया जा सकता है।

स्टेप 1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाएं। यहां 'माय आधार' टैब पर जाकर 'लोकेट एन एनरोलमेंट सेंटर' पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां आप स्टेट, पिन कोड या सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपने निकटतम नामांकन केंद्र का पता जान सकते हैं।

स्टेप 2. अब नामांकन केंद्र पर जाकर आधार सुधार फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 3. यहां अपना वह मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो आधार में अपडेट करवाना है।

स्टेप 4. फॉर्म सबमिट करें और प्रमाणिकरण के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स उपलब्ध करवाएं।

स्टेप 5. अब आपको एक पावती पर्ची मिलेगी। इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा।

स्टेप 6. इस यूआरएन का उपयोग आधार अपडेशन के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

आवेदक को अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है।

chat bot
आपका साथी