HDFC को जून तिमाही में हुआ प्रॉफिट, संचयी शुद्ध लाभ 31 फीसद बढ़कर 5,311 करोड़ रुपये रहा

एचडीएफसी ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 39 फीसद बढ़कर 5041 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 3614 करोड़ रुपये था। COVID​-19 के प्रभाव पर HDFC ने कहा कि आवास की मांग मजबूत बनी हुई

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 12:54 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 12:54 PM (IST)
HDFC को जून तिमाही में हुआ प्रॉफिट, संचयी शुद्ध लाभ 31 फीसद बढ़कर 5,311 करोड़ रुपये रहा
HDFC consolidated net profit jumps 31 percent to Rs 5311 crore in June quarter

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश के सबसे बड़े बंधक कर्जदाता HDFC ने जून 2021 को समाप्त तिमाही में अपने consolidated net profit में 31 फीसद 5,311 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 4,059 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचडीएफसी ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 39 फीसद बढ़कर 5,041 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,614 करोड़ रुपये था। COVID​-19 के प्रभाव पर HDFC ने कहा कि आवास की मांग मजबूत बनी हुई है और जून और जुलाई 2021 के महीनों में व्यापार सामान्य स्थिति में वापस आ गया है।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

बैंक ने कहा कि व्यापार के लिए प्रमुख जोखिम तीसरी लहर और वायरस बदलते स्वरुप को लेकर है। बीएसई पर एचडीएफसी स्टॉक 2476.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 1.47 फीसद अधिक था।

गौरतलब है कि देश में अगस्त की पहली तारीख से कई तरह के नियमों में बदलाव हुए हैं। ये बदलाव बैंकिंग, इंश्योरेंस, एलपीजी की कीमतों से जुड़े हैं। इनमें बैंकों से पैसे की निकासी से जुड़े विभिन्न नियम, ICICI Bank के ग्राहकों के लिए किए गए प्रमुख बदलाव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

रिजर्व बैंक ने बल्क पेमेंट सिस्टम नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस में बदलाव किया है। ये सिस्टम सप्ताह में हर दिन कार्य करेगा। उधर, आरबीआई ने कॉमर्शियल बैंकों को 1 अगस्त 2021 से वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये करने की मंजूरी दे दी है।

chat bot
आपका साथी