GST Collection: नवंबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

GST Collection in November 2020 नवंबर में भी वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2020 में वस्तु एवं सेवा कर के रूप में सरकार को 104963 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:58 AM (IST)
GST Collection: नवंबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
IGST के रूप में सरकार को 51,992 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नवंबर में भी वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर, 2020 में वस्तु एवं सेवा कर के रूप में सरकार को 1,04,963 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसमें CGST के रूप में सरकार को 19,189 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। वहीं, SGST के रूप में सरकार ने 25,540 करोड़ रुपये जुटाए। IGST के रूप में सरकार को 51,992 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। वहीं, सेस के जरिए सरकार को 8,242 करोड़ रुपये की आय हुई है। 

इससे पहले अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। चालू वित्त वर्ष में नवंबर लगातार दूसरा महीना रहा, जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही। इस साल नवंबर में पिछले साल नवंबर की तुलना में 1.4 फीसद ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ। पिछले साल नवंबर में 1,03,491 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। 

Gross GST revenue collected in November is Rs 1,04,963 Cr of which CGST is Rs 19,189 Cr, SGST is Rs 25,540 Cr, IGST is Rs 51,992 Cr and Cess is Rs 8,242 Cr: Ministry of Finance pic.twitter.com/NcVJQLn02J

— ANI (@ANI) December 1, 2020

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''जीएसटी राजस्व में रिकवरी के ट्रेंड के मुताबिक नवंबर 2020 में जीएसटी से आमदनी पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 1.4 फीसद ज्यादा रही।''

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 12 में से आठ माह में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में लॉकडाउन के असर के चलते जीएसटी से होने वाली आमदनी पर असर पड़ा है।

अप्रैल में जीएसटी से 32,172 करोड़ रुपये, मई में 62,151 करोड़ रुपये, जून में 90,917 करोड़ रुपये, जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये, अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये, सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 1,05,155 करोड़ रुपये और नवंबर में 1,04,963 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ।

chat bot
आपका साथी