Grofers ने बेचना शुरू किया पैकेज्ड दूध, बाकी कंपनियों से 12% सस्ता होने का दावा

Grofers के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि कंपनी को पैकेड दूध के कारोबार से 30 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:59 PM (IST)
Grofers ने बेचना शुरू किया पैकेज्ड दूध, बाकी कंपनियों से 12% सस्ता होने का दावा
Grofers ने बेचना शुरू किया पैकेज्ड दूध, बाकी कंपनियों से 12% सस्ता होने का दावा
कोलकाता (पीटीआइ)। ऑनलाइन सुपरमार्केट Grofers ने मंगलवार को पैकेज्ड दूध सेगमेंट में कदम रखा। कंपनी ने कहा कि वह इस सेगमेंट में अन्य कंपनियों की तुलना में अपने दूध उत्पाद की कीमत लगभग 12 फीसद कम रखेगा। ग्रोफर्स के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि कंपनी को पैकेड दूध के कारोबार से 30 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रोडक्ट को 'जी-फ्रेश' ब्रांड के तहत बेचा जाएगा और यह एक सप्ताह के भीतर प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगा।

ग्रोफर्स वीपी के (प्राइवेट ब्रांड्स) विवेक प्रसाद ने कहा, 'हम टेट्रा पैक के दूध को बाजार से अधिक सस्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दूध की कीमत प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनियों से लगभग 12 फीसद कम रखा जाएगा।'

कंपनी 2020 तक अपने निजी लेबल रेंज को 800 उत्पादों से 1,200 तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इनमें से पैकेज्ड दूध सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान रहेगा। ग्रोफर्स ने दावा किया कि एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार 'जी-फ्रेश' दूध को विटामिन ए और विटामिन डी के साथ फोर्टिफाइड किया जाता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी