अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही सरकार: अमिताभ कांत

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और ऊंची आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर ले जाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 08:25 AM (IST)
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही सरकार: अमिताभ कांत
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही सरकार: अमिताभ कांत

नई दिल्ली, पीटीआइ। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और ऊंची आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर ले जाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बुधवार को यह बात कही। अमिताभ कांत ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा, 'यदि आप पिछले पांच सालों को देखेंगे तो भारत की आर्थिक वृद्धि दर औसतन करीब 7.5 फीसद थी, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह गिरकर 5 फीसद पर आ गई है। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक दोनों इस दिशा में काम कर रहे है।' उन्होंने कहा, 'हमें यह सोचना है कि ऊंची आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए हमें किस तरह के नयापन की जरूरत है।'

गौरतलब है कि आर्थिक वृद्धि दर को पटरी पर लाने के लिए रिजर्व बैंक रेपो दर में 1.10 फीसद की कटौती कर चुका है, जबकि सरकार ने तीन बार अलग-अलग प्रेस कांफ्रेंस करके इसके उपायों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह काम आगे भी चलता रहेगा। नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि सरकार सक्रिय है, भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारक मजबूत हैं और हम भारत को उच्च आर्थिक वृद्धि दर के रास्ते पर ले जाने के लिए जरूरी कदम उठाना जारी रखेंगे। अमिताभ कांत ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की संपत्तियों को बाजार में चढ़ाने के साथ-साथ विनिवेश भी अधिक होगा। उन्होंने कहा कि खनन और कोयला क्षेत्र में और अधिक सुधारों की जरूरत होगी। 

chat bot
आपका साथी