स्टील पर लग रहे टैक्स में छूट की मांग को लेकर अमेरिका के साथ बात कर रहा भारत

स्टील पर लग रहे उच्च कर की वजह से भारतीय स्टील कंपनियों के हितों को नुकसान हो रहा है।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 03:29 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 06:26 PM (IST)
स्टील पर लग रहे टैक्स में छूट की मांग को लेकर अमेरिका के साथ बात कर रहा भारत
स्टील पर लग रहे टैक्स में छूट की मांग को लेकर अमेरिका के साथ बात कर रहा भारत
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत सरकार अमेरिका के साथ स्टील पर लगने वाले टैरिफ (शुल्क) में छूट दिए जाने के मुद्दे पर बातचीत कर रही है। स्टील मंत्रालय के सचिव बिनॉय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सरकार स्टील टैरिफ में छूट को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है।

कुमार ने कहा कि सरकार कनाडा से कोटा और कर में छूट की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार के शुल्क की वजह से भारत की स्टील कंपनियों पर असर हो रहा है।

सचिव ने कहा, ‘हमें घरेलू स्टील उद्योग के हितों का ख्याल रखना है और इसलिए हमने करों में छूट की मांग की है।’

यह भी पढ़ें:  सरकार की घोषणा के बाद चमके बैंकिंग शेयर, PSB स्टॉक्स में शानदार उछाल

chat bot
आपका साथी