सोने की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

चांदी की कीमत 425 रुपये की तेजी के साथ 38,575 रुपये प्रति किलो हो गई

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 06:15 PM (IST)
सोने की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड
सोने की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। स्थानीय ज्वैलर्स की मांग में वृद्धि के चलते मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 155 रुपये की तेजी देखी गई। जिसके बाद सोने का भाव 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग की वजह से चांदी की कीमतें 425 रुपये की तेजी के साथ 38,575 रुपये प्रति किलो हो गईं। व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय ज्वैलर्स की बढ़ती मांग से सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भी कीमतों में इजाफा हुआ है।

दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमशः 155 रुपये की तेजी के साथ 32,650 रुपये और 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोमवार को सोना 145 रुपये की तेजी के साथ 32,495 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि सॉवरेन गोल्ड 25,000 रुपये प्रति 8 ग्राम यूनिट के भाव पर स्थिर रहा। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 1,246.17 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.59 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

चांदी की कीमत 425 रुपये की तेजी के साथ 38,575 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 269 रुपये बढ़कर 38,159 रुपये प्रति किलो हो गई।

chat bot
आपका साथी