सोना फिर हुआ 32 हजार के पार, जानिए आज कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

सोने की ही तरह चांदी भी आज के कारोबार में 200 रुपये उछलकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 03:26 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 07:08 PM (IST)
सोना फिर हुआ 32 हजार के पार, जानिए आज कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड
सोना फिर हुआ 32 हजार के पार, जानिए आज कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली (बिजनेस न्यूज)। गुरुवार के कारोबार में सोना एक बार फिर से 32,000 के स्तर को पार कर गया। दिन का कारोबार खत्म होने तक सोना 90 रुपये उछलकर 32,040 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोने की कीमतों में इस उछाल की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से ताजा खरीदारी और मजबूत वैश्विक रुझान है। गौरतलब है कि बुधवार के कारोबार में सोना 50 रुपये सस्ता होकर 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने की ही तरह चांदी भी आज के कारोबार में 200 रुपये उछलकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में इस उछाल की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। सोने की कीमतों में इजाफा लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद देखने को मिला है, जिसकी प्रमुख वजह घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से तेज खरीदरी है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.11 फीसद के उछाल के साथ 1,228 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.59 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। डॉलर की कमजोरी ने निवेशकों को सोने को सेफ हैवेन मानने पर मजबूक किया है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 90 रुपये सुधरकर क्रमश: 32,040 रुपये और 31,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोना बीते तीन दिनों में 200 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

chat bot
आपका साथी