Gold Rate on 15 July: मांग में तेजी से सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी, जानें क्या हो गई हैं कीमतें

Gold Rate on 15 July अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को सोना 1813 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:09 AM (IST)
Gold Rate on 15 July: मांग में तेजी से सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी, जानें क्या हो गई हैं कीमतें
Gold Rate on 15 July: मांग में तेजी से सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी, जानें क्या हो गई हैं कीमतें

नई दिल्ली, पीटीआइ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने के भाव में 244 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखने को मिली। इस तरह बुधवार को दिल्ली में सोना 50,230 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले सत्र में सोना 49,986 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। मांग बढ़ने से चांदी के दाम में भी तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी 673 रुपये की तेजी के साथ 54,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 53,527 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। 

जानें सोने में भाव तेजी की वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''अमेरिका-चीन के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने की वजह से मंगलवार से सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि से भी सोने के भाव को मजबूती मिली है।'' 

(यह भी पढ़ेंः Reliance AGM 2020 Highlights: भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार है Reliance Jio, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

घरेलू सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को सोना 1,813 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 19.35 डॉलर प्रति औंस पर रही।

वायदा बाजार का हाल

वायदा बाजार में सोने के भाव में कमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त में डिलिवरी वाला सोना 22 रुपये यानी 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 49,237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 9,352 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, अक्टूबर में डिलिवरी वाला सोना नौ रुपये या 0.02 फीसद की तेजी के साथ 49,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 10,666 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, सितंबर के अनुबंध वाली चांदी 431 रुपये यानी 0.82 फीसद की तेजी के साथ 53,080 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी