Gold-Silver Price On 18 Nov.: गुरुवार को सोने की कीमतों में आई तेजी, आज इस कीमत पर मिल रही है यह कीमती धातु, चांदी की कीमत में रही गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 48196 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 05:11 PM (IST)
Gold-Silver Price On 18 Nov.: गुरुवार को सोने की कीमतों में आई तेजी, आज इस कीमत पर मिल रही है यह कीमती धातु, चांदी की कीमत में रही गिरावट
गुरुवार को सोने की कीमतों मे बढ़त देखने को मिली

नई दिल्ली, पीटीआइ। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 48,196 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अपने पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 48,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। जहां सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली, तो वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट रही। चांदी की कीमत 121 रुपये की गिरावट के साथ 65,147 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अपने पिछले कारोबार में चांदी 65,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के अनुसार, "सोना COMEX ट्रेडिंग में 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 1,869 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। डॉलर की गिरावट और यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में मजबूत ट्रेडिंग रेंज रही।"

सोने का वायदा भाव

कम मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 160 रुपये की गिरावट के साथ 49,132 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर के लिए सोने का अनुबंध 160 रुपये या 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 49,132 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 6,230 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना की कीमत 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 1,871.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी की वायदा कीमत

प्रतिभागियों द्वारा कम मांग पर अपने दांव को घटाने के कारण गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 235 रुपये की गिरावट के साथ 66,390 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 235 रुपये या 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 66,390 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जिसमें 8,103 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 25.21 डॉलर प्रति औंस हो गई।

chat bot
आपका साथी