Gold-Silver Price today : सोने-चांदी पर नहीं चढ़ रहा त्‍योहारों का रंग, वायदा कीमतों में आई गिरावट

त्‍योहारों की धमक बाजार पर हावी नहीं हो पा रही है। सेंसेक्‍स के साथ सोना (Gold Price today) और चांदी (Silver Price today) दोनों की चमक फीकी पड़ती दिख रही है। कमोडिटी मार्केट की तरह सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी पहले के मुकाबले फिसले हैं।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:48 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:48 AM (IST)
Gold-Silver Price today : सोने-चांदी पर नहीं चढ़ रहा त्‍योहारों का रंग, वायदा कीमतों में आई गिरावट
दिसंबर डिलीवरी की चांदी भी 271 रुपए टूट गई है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। त्‍योहारों की धमक बाजार पर हावी नहीं हो पा रही है। सेंसेक्‍स के साथ सोना (Gold Price today) और चांदी (Silver Price today) दोनों की चमक फीकी पड़ती दिख रही है। कमोडिटी मार्केट की तरह सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी पहले के मुकाबले फिसले हैं। गुरुवार को MCX पर दिसंबर डिलीवरी का सोना 47962 रुपए प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद के मुकाबले गिरकर 47949 रुपए पर आ गया।

चांदी में बड़ी गिरावट

वहीं दिसंबर डिलीवरी की चांदी भी 271 रुपए टूट गई है। इसका बुधवार को रेट 65165 रुपए प्रति किलो था। लेकिन गुरुवार को खबर लिखे जाने तक यह 64894 रुपए प्रति किलो पर आ गई। इसमें कुल 10065 लॉट कारोबार हुआ। MCX पर मार्च डिलीवरी की चांदी भी 286 रुपए नीचे बोली गई। इसका रेट 65553 रुपए प्रति किलो चल रहा है।

सोने-चांदी के सर्राफा बाजार के रेट

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 244 रुपये की गिरावट के साथ 46,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 654 रुपये की गिरावट के साथ 63,489 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,143 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.94 डॉलर प्रति औंस रह गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे सोने की कीमतों में कमजोरी रही।’’ (पीटीआई इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी