Gold Futures price 28 July 2021 : सोना और चांदी दोनों हुए महंगे, आज ये चल रहा है कीमती धातुओं का रेट

Gold Futures price 28 July 2021 सोने की कीमतों में बुधवार को उछाल देखने को मिला। MCX पर सुबह कारोबार की शुरुआत में सोना 78 रुपए प्रति 10 ग्राम ज्‍यादा बोला गया। अगस्‍त डिलीवरी का सोना 47651 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:00 AM (IST)
Gold Futures price 28 July 2021 : सोना और चांदी दोनों हुए महंगे, आज ये चल रहा है कीमती धातुओं का रेट
मंगलवार को सोने का भाव 13 रुपये की गिरावट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। सोने की कीमतों में बुधवार को उछाल देखने को मिला। MCX पर सुबह कारोबार की शुरुआत में सोना 78 रुपए प्रति 10 ग्राम ज्‍यादा बोला गया। अगस्‍त डिलीवरी का सोना 47651 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं एक दिन पहले कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 13 रुपये की गिरावट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,725 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

चांदी भी हुई महंगी

उधर, सितंबर डिलीवरी की चांदी भी 66272 रुपए प्रति किलो पर चल रही है। यह पिछले बंद भाव से 216 रुपए प्रति किलो ऊपर है। मंगलवार को हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया था जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 66,921 रुपये प्रति किलो रह गई थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 200 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,921 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,956 लॉट के लिये सौदे किये गये।

सर्राफा बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 123 रुपये की गिरावट के साथ 46,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

सोने का पिछला बंद भाव 46,628 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी का हाल

चांदी भी 206 रुपये की गिरावट के साथ 65,710 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 65,916 रुपये था। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव चार पैसे की गिरावट के साथ 74.44 रुपये प्रति डॉलर रह गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।

निवेशक सतर्क

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी एफओएमसी की बैठक से पहले व्यापारियों और निवेशकों के सतर्क होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा जिसमें 1,800 डॉलर के नीचे कारोबार हुआ।

(पीटीआइ इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी