Gold के रेट में मामूली बढ़त, चांदी हुई और सस्‍ती, ये हैं आज के वायदा रेट

Gold Silver Futures Price सोने की कीमतों में मंगलवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई। हालांकि चांदी सस्‍ती हो गई है। MCX पर दिसंबर डिलीवरी का Gold 48200 रुपए के सोमवार के बंद के मुकाबले 19 रुपए बढ़कर खुला।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:10 PM (IST)
Gold के रेट में मामूली बढ़त, चांदी हुई और सस्‍ती, ये हैं आज के वायदा रेट
दिसंबर डिलीवरी की चांदी 99 रुपए कम बोली गई।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सोने की कीमतों में मंगलवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई। हालांकि चांदी सस्‍ती हो गई है। MCX पर दिसंबर डिलीवरी का Gold 48200 रुपए के सोमवार के बंद के मुकाबले 19 रुपए बढ़कर खुला। वहीं चांदी में गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर डिलीवरी की चांदी 99 रुपए कम बोली गई। यह 66040 रुपए प्रति किलो बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold rate today) 182 रुपये की मजबूती के साथ 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 178 रुपये की गिरावट के साथ 64,721 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,899 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 18 पैसे घटकर 75.08 प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया जबकि चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस होने के बाद सोने की कीमतों में मजबूती रही।’’

chat bot
आपका साथी