Gold Rate Weekly Review: जानिए पिछले सप्ताह सोने-चांदी के भाव में कितने की हुई घट-बढ़

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक छह जुलाई 2020 यानी सोमवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48359 रुपये प्रति दस ग्राम पर था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:24 PM (IST)
Gold Rate Weekly Review: जानिए पिछले सप्ताह सोने-चांदी के भाव में कितने की हुई घट-बढ़
Gold Rate Weekly Review: जानिए पिछले सप्ताह सोने-चांदी के भाव में कितने की हुई घट-बढ़

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना संकट के इस काल में सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा है और यही वजह है कि सोने के भाव में बढ़ोत्तरी हो रही है। दूसरी तरफ चांदी भी इस मामले में कहीं कम नहीं है। पिछले सप्ताह चांदी की चमक भी काफी अधिक बढ़ी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध रेट्स के मुताबिक शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में 999 शुद्धता वाले सोने यानी 24 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम पर कुल 961 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं, आलोच्य सप्ताह में चांदी की कीमत में कुल-मिलाकर 1,720 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई।   

6 जुलाई, 2020

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक छह जुलाई, 2020 यानी सोमवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48,359 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। वहीं, चांदी की कीमत 49,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

(यह भी पढ़ेंः सोने से जुड़े इस फंड में जनवरी-जून के बीच जबरदस्त निवेश, इस वजह से निवेशकों ने दिखाया भरोसा) 

7 जुलाई, 2020

IBJA के रेट्स के मुताबिक सात जुलाई, 2020 को सोने का भाव 85 रुपये की भारी तेजी के साथ 48,444 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत 385 रुपये की गिरावट के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। 

8 जुलाई, 2020

इसी प्रकार, आठ जुलाई, 2020 को 24 कैरेट सोने की कीमत 678 रुपये के भारी उछाल के साथ 49,122 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वहीं, चांदी भी 1,270 रुपये की तेजी के साथ 50,140 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। 

9 जुलाई, 2020

नौ जुलाई को 24 कैरेट सोने का भाव 117 रुपये की तेजी के साथ 49,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमत 1,080 रुपये की भारी तेजी के साथ 51,220 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। 

10 जुलाई, 2020

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का दाम 81 रुपये की तेजी के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 245 रुपये की भाव कमी के साथ 50,975 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। 

chat bot
आपका साथी