Gold Price on 14 August: सोने की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार, चांदी भी चमकी; जानें क्या हो गए हैं रेट

Gold Rate on 14 August अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 1951 डॉलर प्रति औंस पर रही। चांदी की कीमत 26.91 डॉलर प्रति औंस पर रही।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:08 AM (IST)
Gold Price on 14 August: सोने की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार, चांदी भी चमकी; जानें क्या हो गए हैं रेट
Gold Price on 14 August: सोने की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार, चांदी भी चमकी; जानें क्या हो गए हैं रेट

नई दिल्ली, पीटीआइ। रुपये के कमजोर होने की वजह से सोने-चांदी के दाम में जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के आंकड़ों के मुताबिक सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने के मूल्य में 730 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस वृद्धि के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 53,691 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। अगर पिछले सत्र की बात की जाए तो गुरुवार को सर्राफा बाजार के बंद होने के समय सोने का भाव 52,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह 1,520 रुपये की तेजी के साथ चांदी की कीमत भी 70,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर  74.90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''शुक्रवार को सोने की कीमतों में काफी अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला।'' 

वैश्विक स्तर पर क्या रही कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,951 डॉलर प्रति औंस पर रही। चांदी की कीमत 26.91 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

वायदा बाजार में भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शाम 5:39 बजे अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 415 रुपये यानी 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 52,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वहीं, दिसंबर के अनुबंध वाले सोने की कीमत 385 रुपये यानी 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 52,740 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रही है।  

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2020 में डिलिवरी वाली चांदी 2,350 रुपये यानी 3.31 फीसद की गिरावट के साथ 68,727 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। वहीं, दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 2,486 रुपये यानी 3.38 फीसद की गिरावट के साथ 71,112 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रही है।

chat bot
आपका साथी