Gold Rate Today: सोना के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी चमकी; जानें क्या हो गए हैं रेट

Gold Price Today अमेरिका में वायदा कारोबार में सोने का भाव 0.3% की तेजी के साथ 1992.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:40 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:15 PM (IST)
Gold Rate Today: सोना के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी चमकी; जानें क्या हो गए हैं रेट
Gold Rate Today: सोना के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी चमकी; जानें क्या हो गए हैं रेट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस से जुड़ी अनिश्चितताओं के और गहराने की वजह से सेफ एसेट माने जाने वाले सोने में निवेश बढ़ने से सोमवार को वायदा कारोबार में Gold Rate में तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:10 बजे पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 105 रुपये यानी 0.20 फीसद की तेजी के साथ 53,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का वायदा भाव 53,445 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोना बढ़त के साथ 53,564 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला।  

वहीं, वायदा बाजार में चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली। चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी 701 रुपये यानी 1.08 फीसद की बढ़त के साथ 65,685 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र के बंद होने के समय चांदी की वायदा कीमत 64,984 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। 

(यह भी पढ़ेंः Corona Kavach या Corona Rakshak पॉलिसी नहीं होगा फायदे का सौदा, कॉम्प्रिहेंसिव Health Insurance लेना ही बेहतर)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोने का भाव

कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के चलते आर्थिक संकट के और गहराने की आशंका पैदा हो गई है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम में बढ़ोत्तरी सीमित रही। शुरुआती एशियाई कारोबार में सोने का हाजिर भाव 1,984.66 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच  गया था। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी कमी आई और भारतीय समयानुसार सुबह 8:24 बजे यह 1,973.94 डॉलर प्रति औंस पर था।  

अमेरिका में वायदा कारोबार में सोने का भाव 0.3% की तेजी के साथ 1,992.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

chat bot
आपका साथी