Gold Rate Today: सोने के वायदा भाव में अच्छी-खासी गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती; जानें क्या चल रहे हैं रेट

Gold Price Today फरवरी 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 220 रुपये यानी 0.43 फीसद की कमी के साथ 51166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 51386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:16 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:26 PM (IST)
Gold Rate Today: सोने के वायदा भाव में अच्छी-खासी गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती; जानें क्या चल रहे हैं रेट
वायदा बाजार में गुरुवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली। (PC: Pexels)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:20 बजे चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 251 रुपये यानी 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 51,082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 51,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। फरवरी, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 220 रुपये यानी 0.43 फीसद की कमी के साथ 51,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 51,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।  

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Rate in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10:21 बजे दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 743 रुपये यानी 1.17 फीसद टूटकर 62,886 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 63,629 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। दूसरी ओर मार्च, 2021 में अनुबंध वाली चांदी 708 रुपये यानी 1.08 फीसद की भाव कमी के साथ 64,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। बुधवार को मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,307 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।  

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Rate in International Market)

वैश्विक स्तर पर कीमतों की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 12.60 डॉलर यानी 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 1,916.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। हाजिर बाजार में सोने की कीमत 9.64 डॉलर यानी 0.50 फीसद की भाव कमी के साथ 1,914.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।  

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in Global Market)

कॉमेक्स पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। दूसरी ओर स्पॉट मार्केट में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.17 डॉलर यानी 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 24.88 डॉलर प्रति औंस पर थी। 

chat bot
आपका साथी