Gold Rate on 13 July: सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव

Gold Price on 13 July एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार वैश्विक कीमतों में उछाल की तर्ज पर घरेलू बाजारों में भी सोने की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी देखी गई। PC pixabay.com

By Manish MishraEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:02 AM (IST)
Gold Rate on 13 July: सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव
Gold Rate on 13 July: सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सोमवार को सोने की हाजिर कीमतों में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार, वैश्विक कीमतों में उछाल की तर्ज पर घरेलू बाजारों में भी सोने की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी देखी गई। सोने की कीमत सोमवार को 120 रुपये बढ़कर 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था। 

चांदी की कीमतों में भी सोमवार को जबरदस्‍त उछाल देखा गया। चांदी की कीमत 858 रुपये की बढ़ोत्‍तरी के साथ 53,320 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह 52,462 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर बुद हुई थी। 

वैश्विक बाजार की बात करें तो सोना 1,805 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया वहीं चांदी भी 19.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। 

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि विश्‍व भर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्‍तरी की चिंता को देखते हुए सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। 

शाम 6.10 मिनट पर सोने और चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखी जा रही थी। 4 सितंबर 2020 का चांदी वायदा 1139 रुपये की तेजी के साथ 52,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 5 अगस्‍त 2020 का सोने के वायदा भाव में 286 रुपये की तेजी देखी गई और यह 49,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। 

chat bot
आपका साथी