Gold Rate Today: सोने के वायदा दाम में कमी, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट

Gold Futures Price अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 116 रुपये यानी 0.24 फीसद की भाव कमी के साथ 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले बुधवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का बंद भाव 49116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 11:28 AM (IST)
Gold Rate Today: सोने के वायदा दाम में कमी, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट
सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:39 बजे डिलिवरी वाले सोने का भाव 137 रुपये यानी 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 48,728 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का दाम 48,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 116 रुपये यानी 0.24 फीसद की भाव कमी के साथ 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले बुधवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का बंद भाव 49,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।  

(यह भी पढ़ेंः पेट्रोल व डीजल से सरकार को मिल रहा भारी राजस्व, क्या बजट में ग्राहकों पर पड़ रहा बोझ कम करने का होगा फैसला?)

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:40 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 597 रुपये यानी 0.90 फीसद की टूट के साथ 65,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,536 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 523 रुपये यानी 0.78 फीसद की टूट के साथ 66,907 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 67,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने का दाम (Gold Rate in Global Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का दाम 9.40 डॉलर यानी 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 1,839.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 5.62 डॉलर यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 1,838.36 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर मार्च 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 25.17 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.23 डॉलर यानी 0.89 फीसद की कमी के साथ 25.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।  

(यह भी पढ़ेंः दुनिया की टॉप-10 आइटी कंपनियों में भारत की चार कंपनियां, TCS दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आइटी सर्विस फर्म: रिपोर्ट)

chat bot
आपका साथी