Gold Price: सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई है गिरावट, जानिए भाव

Gold Price सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 04:30 PM (IST)
Gold Price: सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई है गिरावट, जानिए भाव
Gold Price: सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई है गिरावट, जानिए भाव

नई दिल्ली, पीटीआइ। वायदा बाजार में सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.14 फीसद या 61 रुपये की गिरावट के साथ 43,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार को 0.53 फीसद या 229 रुपये की तेजी के साथ 43,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं, सोमवार को सोने और चांदी दोनों के ही वैश्विक हाजिर भाव में गिरावट देखी गई है।

सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव सोमवार को 2.59 फीसद या 1059 रुपये की गिरावट के साथ 39,835 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो वहां सोमवार शाम सोने का वैश्विक  हाजिर भाव  0.52 फीसद या 8.41 डॉलर की गिरावट के साथ 1,619.75 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 2.94 फीसद या 0.43 डॉलर की गिरावट के साथ 14.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

यहां आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों सोने-चांदी के घरेलू हाजिर बाजार बंद हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में  बुधवार से ही 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू है। इस लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद पड़ी हैं। इसी कारण हाजिर सोने के बाजार सोमवार को भी बंद रहे हैं।  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इसकी संक्रमण की चेन को तोड़ना आवश्यक है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी