Gold Price on 24 June: सोने के भाव में गिरावट, जानिए कितना सस्ता हो गया है 10 gm Gold

Gold Price on 24 June सोने के भाव में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक दिल्ली में सोने के दाम में 93 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:22 PM (IST)
Gold Price on 24 June: सोने के भाव में गिरावट, जानिए कितना सस्ता हो गया है 10 gm Gold
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य (Gold Price) 46,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।(PC: AP Photo)

नई दिल्ली, पीटीआइ। Gold Price Today on 24 June: सोने के भाव में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक दिल्ली में सोने के दाम में 93 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का रेट 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य (Gold Price) 46,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की हाजिर कीमत (Silver Price in Spot Market)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में 99 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 66,789 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 93 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गी। यह कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर रात के सत्र में गिरावट एवं रुपये के मूल्य में तेजी को दर्शाता है।''

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हालांकि, चांदी की कीमत 25.96 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ''यूएस यील्ड और डॉलर में उतार-चढ़ाव के बीच सोने के भाव में एक रेंज के बीच ट्रेडिंग हुई।''

सोने का वायदा भाव (Gold Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 05:49 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव (Gold Price) 53 रुपये यानी 0.11 फीसद की तेजी के साथ 47,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 21 रुपये यानी 0.04 फीसद की तेजी के साथ 47,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 18 रुपये यानी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 67,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 33 रुपये यानी 0.05 फीसद की तेजी के साथ 69,020 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

chat bot
आपका साथी