Gold Price Today: सोने के हाजिर भाव में भारी उछाल, चांदी में आई जबरदस्त तेजी, जानिए क्या हो गई कीमतें

Gold Price Today बुधवार को सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में अच्छी-खासी तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में 675 रुपये बढ़ गए हैं। इस बढ़त से सोने की कीमत 48169 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 04:04 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:44 PM (IST)
Gold Price Today: सोने के हाजिर भाव में भारी उछाल, चांदी में आई जबरदस्त तेजी, जानिए क्या हो गई कीमतें
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pexels

नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में अच्छी-खासी तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव 675 रुपये बढ़ गए हैं। इस बढ़त से सोने की कीमत 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल के चलते घरेलू बाजार में बुधवार को बढ़त दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 47,494 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में बुधवार को जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के भाव में 1280 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। इस बढ़त से चांदी का भाव 62,496 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 61,216 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

वैश्विक बाजार में सोना

वैश्विक बाजार में बुधवार शाम सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार शाम सोने की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.84 फीसद या 15.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,834.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.83 फीसद या 15.01 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 1,830.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

वैश्विक बाजार में चांदी

वैश्विक बाजार में बुधवार शाम चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार शाम कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 1.12 फीसद या 0.27 डॉलर की बढ़त के साथ 24.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा इस समय चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 1 फीसद या 0.24 डॉलर की बढ़त के साथ 24.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।

chat bot
आपका साथी