Gold Price Today: आज है सोना खरीदने का दिन, भाव हुआ है सस्ता, चांदी हुई है थोड़ी महंगी, जानिए लेटेस्ट रेट

gold price today शुक्रवार यानी 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में Gold की कीमत में गिरावट दर्ज की गई जबकि Silver के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले कारोबार में सोना 46375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:17 PM (IST)
Gold Price Today: आज है सोना खरीदने का दिन, भाव हुआ है सस्ता, चांदी हुई है थोड़ी महंगी, जानिए लेटेस्ट रेट
शुक्रवार यानी 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में सोना सस्ता हो गया

नई दिल्ली, पीटीआइ। शुक्रवार यानी 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में Gold की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, जबकि Silver के दाम में बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 66 रुपये की गिरावट के साथ 46,309 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, 'दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 66 रुपये की गिरावट देखी गई, जो COMEX पर सोने की कीमतों में रात भर की कमजोरी को दर्शाता है।'

चांदी आज 332 रुपये उछलकर 67,248 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,916 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों मामूली तेजी के साथ क्रमश: 1,782 डॉलर प्रति औंस और 26.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। पटेल ने कहा, 'मजबूत डॉलर के साथ मिले-जुले वैश्विक संकेतों से सोने की कीमतों में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हो रहा है।'

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

सोने की वायदा कीमत: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 03:51 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 138. रुपये यानी 0.29 फीसद बढ़कर 47008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अक्टूबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 173 रुपये 0.37 फीसद चढ़कर 47341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

चांदी की वायदा कीमत: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 03:53 बजे जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 505 रुपये यानी 0.75 उछाल के साथ 68238 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इस तरह सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 544 रुपये, 0.79 फीसद मजबूती के साथ 69293 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

chat bot
आपका साथी