Gold Price on 22 Jan: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती, जानें क्या रह गए हैं रेट

Gold Price on 22 Jan राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। इससे हाजिर बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतों में लगातार तीन दिन से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:15 PM (IST)
Gold Price on 22 Jan: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती, जानें क्या रह गए हैं रेट
सोने एवं चांदी के हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिली।

नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। इससे हाजिर बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतों में लगातार तीन दिन से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया। सोने का मूल्य शुक्रवार को 263 रुपये टूटकर 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कमजोर रुझान की वजह से दिल्ली में भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

(यह भी पढ़ेंः Stove Kraft IPO: सोमवार से कर सकते हैं सब्सक्राइब, जानें कंपनी ने क्या तय की है एक शेयर की कीमत) 

चांदी की कीमत (Silver Price Today) 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 806 रुपये की गिरावट के साथ 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर कमजोर रुख की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे तीन स्तर से जारी बढ़त का सिलसिला रूक गया।''

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,861 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, चांदी की कीमत 25.52 डॉलर प्रति औंस पर रही।

सोने का वायदा भाव (Gold Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 04:49 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 578 रुपये यानी 1.17 फीसद की गिरावट के साथ 48,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 49,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 548 रुपये यानी 1.10 फीसद की टूट के साथ 49,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने की कीमत 49,596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। 

चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 04:56 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,329 रुपये यानी 1.97 फीसद की गिरावट के साथ 65,971 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,362 रुपये यानी दो फीसद की टूट के साथ 66,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

(यह भी पढ़ेंः Petrol Price Today: दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्च स्तर पर, जानिए बाकी शहरों में क्या है कीमत)

chat bot
आपका साथी