Gold Price Today: वायदा बाजार में सोने के भाव में हुआ ये बदलाव, चांदी की कीमत भी टूटी; जानें क्या चल रहे हैं रेट

MCX पर सुबह 1052 बजे अगस्त 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 11 रुपये यानी 0.02 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 46739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 46728 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:46 AM (IST)
Gold Price Today: वायदा बाजार में सोने के भाव में हुआ ये बदलाव, चांदी की कीमत भी टूटी; जानें क्या चल रहे हैं रेट
सोने एवं चांदी के वायदा भाव में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी के वायदा भाव में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:52 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 11 रुपये यानी 0.02 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 46,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 46,728 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 डिलिवरी वाले सोने का रेट तीन रुपये यानी 0.01 फीसद की तेजी के साथ 47,052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 215 रुपये यानी 0.32 फीसद की टूट के साथ 67,383 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 अनुबंध वाली एक किलोग्राम चांदी की कीमत 209 रुपये यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 68,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

कॉमेक्स पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 4.40 डॉलर यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 1,773.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 10.15 डॉलर यानी 0.58 फीसद की तेजी के साथ 1,774.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.27 डॉलर यानी 1.06 फीसद की टूट के साथ 25.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.09 डॉलर यानी 0.34 फीसद की टूट के साथ 25.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

chat bot
आपका साथी