Gold Price on 19 April: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत भी चढ़ी, जानें क्या हो गए हैं रेट

Gold Price on 19 April एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के मूल्य में 411 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही शहर में सोने का भाव 47291 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:18 AM (IST)
Gold Price on 19 April: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत भी चढ़ी, जानें क्या हो गए हैं रेट
घरेलू सर्राफा बाजार में सोने एवं चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने के दाम में सोमवार को मजबूत वृद्धि देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के मूल्य में 411 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही शहर में सोने का भाव 47,291 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में मजबूत वृद्धि और रुपये के अवमूल्यन से घरेलू स्तर पर सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि सप्ताह के पहले सत्र में मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे लुढ़ककर 74.87 के स्तर पर रहा। 

दिल्ली में चांदी की कीमत (Silver Price in Delhi)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 338 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 68,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी का मूल्य

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत बढ़त के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''वैश्विक स्तर पर डॉलर में नरमी और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में कमी आने से सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिली।''

सोने का वायदा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:20 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 267 रुपये यानी 0.56 फीसद की तेजी के साथ 47,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 259 रुपये यानी 0.54 रुपये की बढ़त के साथ 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 305 रुपये यानी 0.44 फीसद की तेजी के साथ 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 274 रुपये यानी 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 70,062 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

chat bot
आपका साथी