Gold Rate on 14 May: अक्षय तृतीया पर चढ़ा सोने का भाव, जानें कितने का हो गया है 10 ग्राम Gold

Gold Price in 14 May एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का रेट 146 रुपये चढ़कर 47110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में दिल्ली में सोने का रेट 46964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:39 AM (IST)
Gold Rate on 14 May: अक्षय तृतीया पर चढ़ा सोने का भाव, जानें कितने का हो गया है 10 ग्राम Gold
सोने एवं चांदी के दाम में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। (PC: Reuters)

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने एवं चांदी के दाम में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का रेट 146 रुपये चढ़कर 47,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में दिल्ली में सोने का रेट 46,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में रिकवरी से भारत में भी 10 ग्राम Gold के भाव में ये तेजी देखने को मिली।  

चांदी की कीमत में भी तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में 513 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे शहर में एक किलोग्राम की चांदी की कीमत 69,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 69,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि ''न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज कॉमेक्स पर सोने के दाम में रिकवरी से दिल्ली में 24 कैरेट के दाम में प्रति 10 ग्राम 146 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।''

पटेल ने कहा कि भारत में अक्षय तृतीया के मौके पर भी सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि इस दिन सोना खरीदने को शुभ माना जाता है। 

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत 27.20 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। 

उन्होंने कहा कि डॉलर के कमजोर पड़ने से दो दिन के अंतराल के बाद सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला थम गया।

सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 167 रुपये यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 47,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में जून, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 160 रुपये यानी 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 48,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 618 रुपये यानी 0.88 फीसद की तेजी के साथ 71,091 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 530 रुपये यानी 0.74 फीसद की बढ़त के साथ 72,132 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

chat bot
आपका साथी