Gold Futures Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती, जानिए क्या रह गए हैं रेट

Gold Price Today on 23 Sep in Futures Market मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव सुबह 0959 बजे 345 रुपये यानी 0.74 फीसद लुढ़ककर 46327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:11 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:17 AM (IST)
Gold Futures Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी भी हुई काफी सस्ती, जानिए क्या रह गए हैं रेट
सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गुरुवार (23 सितंबर, 2021) को भारी गिरावट देखने को मिली।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गुरुवार (23 सितंबर, 2021) को भारी गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव सुबह 09:59 बजे 345 रुपये यानी 0.74 फीसद लुढ़ककर 46,327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,672 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 346 रुपये यानी 0.74 फीसद की टूट के साथ 46,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले बुधवार को दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 46,817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 647 रुपये यानी 1.06 फीसद टूटकर 60,533 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 61,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मार्च, 2022 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 670 रुपये यानी 1.08 फीसद लुढ़ककर 61,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले बुधवार को मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 61,938 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 14.40 डॉलर यानी 0.81 फीसद की टूट के साथ 1,764.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोना 3.62 डॉलर यानी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 1,764.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.32 फीसद की गिरावट के साथ 22.61 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.06 डॉलर यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 22.64 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। 

जानिए इस गिरावट की वजह

विश्लेषकों के मुताबिक यूएस फेडरल रिजर्व के हालिया फैसले और टिप्पणी से शेयर बाजारों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। इस वजह से सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने की डिमांड में कमी देखने को मिली और पीली धातु की कीमत में गिरावट का रुख रहा।

chat bot
आपका साथी