Gold Price on 16 June: आज सोने के दाम में गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानिए क्या हो गए हैं ताजा रेट

gold price today बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना सस्ता हुआ जबकि चांदी महंगी हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश 1859 डॉलर प्रति औंस और 27.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:16 AM (IST)
Gold Price on 16 June: आज सोने के दाम में गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानिए क्या हो गए हैं ताजा रेट
Gold rate dips silver price zooms up by Rs 340

नई दिल्ली, पीटीआइ। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना सस्ता हुआ, जबकि चांदी महंगी हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 48 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,814 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी 340 रुपये बढ़कर 70,589 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 70,249 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,859 डॉलर प्रति औंस और 27.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'सोने की कीमतों में चार हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार हुआ क्योंकि ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स यूएस एफओएमसी मीटिंग के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।'

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, 'डॉलर मजबूत होने और अमेरिकी यील्ड में तेजी के कारण कल के (मंगलवार) सत्र में गिरावट के बाद सोने की कीमतों में स्थिरता रही, क्योंकि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:48 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 7.00 रुपये यानी 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 48417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:50 बजे जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 285.00 रुपये यानी 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 71533.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इस तरह सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 253.00 रुपये, 0.35 फीसद चढ़कर 72675.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

chat bot
आपका साथी